फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के दिशा निर्देश अनुसार खंड फतेहाबाद के सभी राजकीय विद्यालयों के कक्षा छह से 12वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए खंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। प्रदर्शनी एनसीईआरटी द्वारा प्रदान की गई राज्य राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के द्वारा निर्धारित विषयों भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन पर मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा विज्ञान नाटक/रोल प्ले, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं उपरोक्त सभी उप विषयों पर आयोजित की गई। मॉडल बनाने की श्रेणी में भोजन स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में प्रथम स्थान गौतम व द्वितीय स्थान याशिका, परिवहन और संचार विषय में प्रथम स्थान सत्यजीत व हरिंदर ने द्वितीय स्थान, प्राकृतिक खेती में अंजलि ने प्रथम स्थान व आशीष ने द्वितीय स्थान, आपदा प्रबंधन विषय में दुष्यंत ने प्रथम व बिट्टू ने द्वितीय स्थान, गणितीय मॉडलिंग और कंप्यूटेशनल सोच विषय में पारुल ने प्रथम स्थान व शिवानी ने द्वितीय स्थान, अपशिष्ट प्रबंधन विषय में रजनी ने प्रथम स्थान व लवप्रीत ने द्वितीय स्थान तथा संसाधन प्रबंधन विषय में विनय ने प्रथम स्थान व वंश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से विज्ञान नाटक रोल प्ले में भोजन स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारा खेड़ी ने प्रथम स्थान, परिवहन और संचार विषय में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल फतेहाबाद ने प्रथम स्थान और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड ने द्वितीय स्थान, कुदरती खेती विषय में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड ने प्रथम स्थान, आपदा प्रबंधन विषय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिजरावां खुर्द ने प्रथम स्थान, गणितीय मॉडलिंग और कंप्यूटेशनल सोच विषय में प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बीघड़, अपशिष्ट प्रबंधन में प्रथम और द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय धांगड, संसाधन प्रबंधन विषय में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली नूरकी माजरा व द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बीघड़ ने प्राप्त किया। इसी तरह सात उप विषयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में सारिका ने प्रथम व किरण ने द्वितीय स्थान, परिवहन और संचार विषय में कोमल ने प्रथम स्थान व सिंपल ने द्वितीय स्थान, प्राकृतिक खेती विषय में साक्षी ने प्रथम व कशिश ने द्वितीय स्थान, आपदा प्रबंधन विषय में नवदीप कौर ने प्रथम स्थान व कुसुम ने द्वितीय स्थान, गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच विषय में मीणा ने प्रथम व निशा ने द्वितीय स्थान, अपशिष्ट प्रबंधन विषय में सारिका ने प्रथम स्थान व वंशिका ने द्वितीय स्थान तथा संसाधन प्रबंधन विषय में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य हरमिंदर सिंह, अनिल कुमार, एबीआरसी मीनाक्षी, विनोद कुमार, सिमरनदीप कौर, नरेश जांगड़ा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सुखदेव सिंह, सज्जन, विमलेश रानी, रितु रानी, डॉ. अंजु गांधी, पूनम, संतोष, सुनीता रानी, रवीना, नेहा रानी, रामस्वरूप बागड़ी आदि मौजूद रहे।