Sun, Jul 20, 2025
29.3 C
Gurgaon

गुरुग्राम: डा. नलिनी भार्गव को मिला देवी अहिल्या नारी गौरव अलंकरण सम्मान

गुरुग्राम, 2 जून (हि.स.)। गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाकर उजाला लाने वाली कवयित्री डा. नलिनी भार्गव को देवी अहिल्या नारी गौरव अलंकरण सम्मान मिला है। उन्हें यह सम्मान देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के इंदौर के सत्कार कला केंद्र की ओर से दिया गया। उन्हें इंदौर के प्रतिष्ठित जाल सभागृह में एक भव्य समारोह में चेयरमैन, वित्त एवं विकास निगम, छत्तीसगढ़ (कैबिनेट मंत्री दर्जा) के मंत्री लोकेश कावडिया के करकमलों द्वारा इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ के वित्त एवं विकास निगम के मंत्री लोकेश कावडिय़ा इस समारोह में मुख्य अतिथि रहे। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि डेली कालेज में बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के प्राचार्य डॉ. सोनल सिसोदिया रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग नागपुर डॉ. मनीषा कोठेकर ने कही। कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गणमान्य सदस्य अध्यक्ष डॉ. दिल्लीवाल, महासचिव कैलाश मुंशी, उपाध्यक्ष डा. सरिता राव एवं विजय पारेख, सांस्कृतिक सचिव डा. सूर्यांश दिल्लीवाल की अहम भूमिका रही।

इंदौर शहर में ही पलीं-बढ़ी और गुरुग्राम में रहकर समाज की सेवा में तल्लीनता से कार्यरत डा. नलिनी भार्गव ने कहा कि अपने ही बचपन के शहर में ऐसा सम्मान प्राप्त करना उनके लिए अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय क्षण हैं। यह पुरस्कार उनके लिए किसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजसेवक के रूप में हमसे समाज को बहुत अपेक्षाएं होती हैं। ऐसे में हमें अपेक्षाओं पर खरा उतरना भी जरूरी है। एक समाजसेवी का जीवन समाज की सेवा में ही बीते, यह बहुत अच्छी बात है। हर किसी का यह प्रयास रहता है कि हम समाज और राष्ट्र से जो कुछ लेते हैं, वह वापस भी लौटाया जाना चाहिए। हमारा समाज में सम्मान इस बात का द्योतक है कि समाज हमारी सेवाओं को हर कदम पर देखता भी है और सत्यापित भी करता है। उन्होंने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories