जोधपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले निजी कोचिंग सेंटर्स पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से चल रही है। आज जोधपुर के 14 और जयपुर, प्रयागराज और इंदौर के एक-एक ठिकानों पर आयकर सर्वे चल रहा है। अब तक के सर्वे में टीम को बच्चों की फीस और किस कोर्स में कितने स्टूडेंट है, इनका रिकॉर्ड नहीं मिला है। टीम की ओर से डिजिटल सबूत के तौर पर यहां मिले रिकॉर्ड की क्लोनिंग भी की है।
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की महानिदेशक रेणू अमिताभ और निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त निदेशक डॉ. संग्राम रमेश जगदाले के नेतृत्व में विभाग की डेढ़ दर्जन टीमों ने तीन राज्यों में 19 ठिकानों पर गुरुवार को छापे मारे थे।
सूत्रों के मुताबिक फिजिक्स वाला और कोचिंग की कुछ महीनों पहले हुई 800 करोड़ की डील के बाद ये मामला रडार पर आया था। आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली कि फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील में उत्कर्ष कोचिंग संचालक ने बड़ा घपला किया है। आठ सौ करोड़ से अधिक की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेन-देन शामिल है।
आयकर विभाग को इस डील की जानकारी मिली तो उसने डॉक्यूमेंट खंगाले। आयकर विभाग के हाथ लगे मेन डॉक्यूमेंट में करोड़ों रुपये का घोटाला होना साफ हो गया। डील में बड़े पैमानें पर कैश में लेन-देन करना सामने आया है। संचालक की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की गई है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और ज्वैलरी मिली है, जिसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है।
कब्जे में लिए डॉक्युमेंट
आयकर सूत्रों के अनुसार पहले दिन आयकर विभाग की टीमों के फॉरेसिंक एक्सपर्ट्स ने कोचिंग समूह के बासनी मंडी के सामने स्थित मुख्यालय और कंपनी के निदेशक निर्मल गहलोत के उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले पर बड़ी मात्रा में डिजिटल सबूत जुटाए है। इन सभी की क्लोनिंग की गई है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। आयकर अधिकारियों की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि समूह ने बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स से नकद में ली फीस का कोई रिकॉर्ड में नहीं दर्शाया। इतना ही नहीं, समूह के अनगिनत ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज-कोर्सेज में कुल कितने स्टूडेंट्स है, उनकी संख्या में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
बैंक खाते लॉकर्स खंगाले
कार्रवाई के दूसरे दिन शुक्रवार को आयकर अधिकारियों ने पहले दिन जुटाए गए डॉक्युमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जिनमें मोबाइल, लैपटॉप, पैन ड्राइव इत्यादि क्लोन के बाद इनकी छानबीन शुरू की। इसके साथ ही निदेशकों के बैंक खातों, लॉकर्स आदि खंगाले जा रहे है। कोचिंग समूह पर छापेमारी में आयकर विभाग की टीमों ने समूह से जुड़े अन्य लोगों और व्यवसायियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इनमें समूह को कम्प्यूटर हार्डवेयर सप्लाई करने वाले हरी एंटरप्राइजेज, प्रिंटिंग का काम करने वाले जैन समूह, कोचिंग के अकाउंटिंग विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले और अन्य मटेरियल सप्लाई करने वाले बड़े वेंडर्स पर भी कार्रवाई की है।