मध्य प्रदेश में बारिश से 3 दिन की राहत, 23 जुलाई से फिर से तेज बारिश का पूर्वानुमान
भोपाल, 20 जुलाई। लगातार तेज बारिश से जूझ रहे मध्य प्रदेश को अगले तीन दिन राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान आसमान साफ और मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।
अब तक गिरा 20.5 इंच पानी
इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे जिले सामान्य बारिश का कोटा पूरा कर चुके हैं, जबकि अन्य कई जिलों में 80% से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
कहां-कहां हुआ बदलाव?
शनिवार को कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद रविवार को अधिकांश जिलों में मौसम खुला रहा। श्योपुर को छोड़कर कहीं खास बारिश नहीं हुई। खजुराहो, सीधी, सतना, मंडला जैसे स्थानों पर तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
23 जुलाई से फिर से होगी बारिश तेज
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ और डिप्रेशन सक्रिय जरूर हैं, लेकिन वे मध्य प्रदेश से दूर हैं। 23 जुलाई से प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश का दौर फिर से तेज हो सकता है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।
रात में हल्की बारिश और बिजली
रविवार रात बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, सीधी समेत कई जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली देखने को मिली।