Thu, Feb 6, 2025
15 C
Gurgaon

स्वदेशी जागरण मंच ने बजट पर की चर्चा

जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर प्रांत की बजट समीक्षा बैठक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जोधपुर प्रांत विचार प्रमुख और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर कृष्ण अवतार गोयल ने ऑनलाइन माध्यम से ग्रोथ साइकिल मॉडल के द्वारा बजट को प्रदर्शित किया और कहा कि इस बार का बजट का साइकिल पॉजिटिव दिशा की ओर है जिसके द्वारा भारत जल्द ही एक बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है।

सोनीपत विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रोफेसर सुरेंद्र मोड ने चेतावनी दी कि ग्लोबल वार्मिंग से भारत की कृषि उत्पादन क्षमता में कमी आ सकती है। उन्होंने इस बजट में ग्रीन जॉब्स, ग्रीन इनोवेशन और कार्बन फुटप्रिंट कम करने वाला बजट बताया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल मित्तल ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से जो टैक्स बेनिफिट मिलेगा उससे डिमांड बढ़ेगी और सभी क्षेत्र के रोजगार में वृद्धि होगी। कोटा यूनिवर्सिटी से डॉक्टर मीनू महेश्वरी ने ज्ञान द्वारा इस बजट को गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी शक्ति को समर्पित बजट बताया।

मेक्सिको के पैन अमेरिका यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर राजेश रंजन ने बताया कि इस बजट में सभी आयामों का ध्यान रखते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण को केंद्रित रखकर बजट का निर्माण किया गया। कोलकाता विश्वविद्यालय से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर राम प्रहलाद चौधरी ने कहा कि इस बजट के माध्यम से आने वाले समय में करोड़ रोजगार का सृजन होगा। जयपुर से राजेश कंदोई ने बजट को समावेशी बताया।

प्रोफेसर गुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आने वाला बजट देश के इतिहास में मिल का पत्थर सिद्ध होगा और विकसित भारत की ओर बढ़ाने वाला एक बड़ा कदम बनेगा। बजट समीक्षा बैठक को स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख प्रोफेसर राजकुमार मित्तल और राजस्थान क्षेत्र के स्वावलंबी भारत अभियान के समन्वयक अनिल वर्मा ने भी संबोधित किया।

जोधपुर प्रांत के प्रचार प्रमुख मिथिलेश झा ने बताया कि इस ऑनलाइन बैठक में जोधपुर प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया जिनमें जोधपुर प्रांत के संयोजक प्रमोद पालीवाल, धर्मेश जांगिड़, जितेंद्र मेहरा, हंसराज पवार, श्रवण रायका, रघुवीर, उत्तम कुमार पंचोली, राघव शर्मा, पूनम शर्मा, समुद्र सिंह भगोरा, लोकेंद्र सिंह सुरेंद्र भादू आदि कार्यकर्ता प्रमुख थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img