गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। इस साल की उच्चतर माध्यमिक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षा राज्य के 856 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही हैं। यह पहली बार है कि सबसे अधिक संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। इस वर्ष 3,06,925 अभ्यर्थी उच्चतर माध्यमिक अंतिम परीक्षा में बैठे। इनमें से 1,44,502 छात्र हैं जबकि 1,62,523 छात्राएं हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में से 2,30,091 अभ्यर्थी कला वर्ग में, इसके बाद 57,724 अभ्यर्थी विज्ञान वर्ग में तथा 17,869 अभ्यर्थी वाणिज्य वर्ग की परीक्षा दे रहे हैं। तकनीकी अनुभाग (व्यावसायिक शिक्षा) के लिए 1,241 उम्मीदवार इस बार परीक्षा दे रहे हैं।
पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू की गई है। इसी प्रकार, शिक्षा बोर्ड के विशेष नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। हर संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर पुलिस और सीआरपीएफ बल तैनात किया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा हॉल के 100 मीटर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्र से 200 मीटर तक कोई लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकता है। यदि कोई परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर पर संगीत बजाते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कोई भी व्यक्ति संबंधित प्राधिकारियों की अनुमति के बिना परीक्षा हॉल परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा हॉल परिसर में प्रवेश के लिए भी अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं, किसी भी अभ्यर्थी को बिना अनुमति के परीक्षा हॉल में कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां और कैलकुलेटर की अनुमति नहीं है। परीक्षा हॉल के बाहर अनाधिकृत पार्किंग भी प्रतिबंधित है।