महाकुम्भ नगर, 25 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ मेले में देश-विदेश से आए 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक महाकुम्भ में स्नान कर लिया है। एक ओर जहां 45 दिनों से हर तरफ आस्था का सैलाब है तो वहीं, दूसरी तरफ शहर को स्वच्छ रखने और आने वाले तीर्थयात्रियों को जरूरी सुविधा मुहैया करवाने का नगर निगम का संकल्प पूरा हुआ। करीब 59 लाख आबादी वाले शहर की सफाई व्यवस्था संभालने और निवासियों को सुविधाएं देने वाले नगर निगम ने प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शहर में होने पर भी सफाई के साथ हर व्यवस्था बखूबी संभाली।
हर स्तर पर नगर निगम की व्यवथाएं चाक चौबंद दिखीं। पब्लिक टॉयलेट्स की मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के साथ जगह जगह अस्थायी टॉयलेट्स इनस्टॉल किए गए, थोड़ी-थोड़ी दूरी पर जल निगम के टैंकर लगवाए गए। ठंड में लोग रात छत के नीचे गुजार सकें, इसके लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई। इन सबके साथ ही निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी हरसंभव प्रयास किया।
अपर आयुक्त दीपेन्द्र यादव ने बताया कि 13 जनवरी से प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शहर में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के होने की उम्मीद हमें पहले ही थी। इसके लिए नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई के लिए 10 हजार सफाई कर्मी लगाए। 24 घंटे में 3 टाइम सड़कों पर झाड़ू लगवाई गई। साथ ही टिपर पर कूड़ा उठवाकर बसवार भेजा जा रहा है। पूरे शहर में 5 हजार डस्टबिन लगवाए गए। जोनल अफसर निरीक्षण कर शहर भर में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो हमारे 50 ट्यूलिप इंटर्न्स भी शहर भर के 226 शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था देख रहे हैं। सार्वजनिक स्थान पर 96 मोबाइल टॉयलेट्स और 200 टेम्प्रेरी यूरिनल्स भी इनस्टॉल किए गए।
तीन होल्डिंग तो 88 रेस्ट एरिया बनाए अपर आयुक्त ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान बढ़ती ठंड और भीड़ को देखते हुए हमने रैन बसेरों की संख्या भी बढ़ा दी। पहले जहां आठ स्थायी और 38 अस्थायी रैन बसेरे थे, इनकी संख्या बढ़ाकर 75 कर दिए गए। जब महाकुम्भ आने वालों की भीड़ बढ़ी तो हमने क्राउड मैनेजमेंट के लिए केपी इंटर कॉलेज, क्रास्थबेट स्कूल और खुशरू बाग़ में तीन होल्डिंग एरिया बनाए। ताकि दूर दराज से आ रहे लोगों को इन जगहों पर आराम करने को जगह मिल सके और भीड़़ को थोड़ी देर के लिए रोका भी जा सके। इसके अलावा पूरे शहर में 88 जगहों पर रेस्ट एरिया भी बनाए।
-शहर भर की 78 सड़कों पर करवाया काम नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि महाकुम्भ के महा आयोजन को देखते हुए कुल 200 सड़कों की मरम्मत कराई गई। इसमें नई सड़कों का भी निर्माण हुआ है। जबकि सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण भी किया गया है। नगर निगम द्वारा 78 सड़कों का नवनिर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया। इन सड़कों को 3 लाख पौधों और एक लाख हॉर्टीकल्चर सैंपलिंग से सजाया गया है। निर्माण के दौरान कई ऐसे स्थल थे, जहां एंक्रोचमेंट हटाया गया।
-थीमेटिक लाइटों से जगमग हुआ शहर नगर निगम के अधिशासी अभियंता राधा कृष्ण लाल ने बताया कि शहर भर के 29 मार्गों को 2 हजार से अधिक थीमेटिक लाइटों से सजाया गया। इन लाइट्स को लगाने का मुख्य उद्देश्य रात के समय सड़कों पर पर्याप्त रोशनी रखना तो था ही साथ ही महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुम्भ की भव्यता से परिचित कराना चाहते थे। इसके लिए मॉर्टिफ़्स पर शंख, भगवान शिव के त्रिनेत्र, कलश, डमरू, मोर पंख, धनुष बाण सहित अन्य धार्मिक चिन्ह की थीमेटिक लाइट लगाई गईं।