Sat, Jul 5, 2025
33 C
Gurgaon

नौकरी गंवाने वालों के लिए राहत की उम्मीद, शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी आपात बैठक

कोलकाता, 11 अप्रैल (हि. स.)। नौकरी लौटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार को बड़ी बैठक बुलाई गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और एसएससी के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर दो बजे विकास भवन में शुरू होगी।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) की 2016 की पूरी पैनल को “असंवैधानिक” और “संस्थागत भ्रष्टाचार” करार देते हुए रद्द कर दिया था। इसके चलते करीब 26 हजार शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी एक झटके में नौकरी से हाथ धो बैठे।

सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन योग्य उम्मीदवारों से संवाद किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “एक भी योग्य उम्मीदवार की नौकरी नहीं जाएगी।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के पास कई वैकल्पिक योजनाएं तैयार हैं। उन्होंने सभी से स्कूल जाकर काम जारी रखने की अपील की थी और कहा था कि दो महीने का कष्ट सह लें, बच्चों को शिक्षा दें।

इसके बावजूद बड़ी संख्या में योग्य शिक्षक स्कूल नहीं लौटे और अपने अधिकारों के लिए आंदोलन का रास्ता चुना। बुधवार को डीआई ऑफिस घेराव के दौरान पूरे राज्य में जबरदस्त हलचल मच गई थी। कोलकाता के कसबा इलाके में पुलिस लाठीचार्ज की घटना से राजनीतिक माहौल गरमा गया।

इसी क्रम में गुरुवार को योग्य उम्मीदवारों ने सियालदह से एसएससी भवन तक महा रैली निकाली। इस रैली में जूनियर डॉक्टर देवाशीष हलदार, अनिकेत महातो, असफाकुल्ला निया और बादशा मैत्र जैसे लोग भी शामिल हुए।

अब शुक्रवार को होने वाली इस अहम बैठक में नौकरी खोने वालों के आठ प्रतिनिधि शामिल होंगे। आंदोलनकारियों को उम्मीद है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक परिणाम निकल सकता है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories