Thu, Jul 17, 2025
29.1 C
Gurgaon

एनटीपीसी कहलगांव ने मनाया गौरवशाली 41वां स्थापना दिवस

भागलपुर, 24 मई (हि.स.)। देश की ऊर्जा राजधानी कहे जाने वाले एनटीपीसी कहलगाँव ने अपने 41वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन कर गौरवशाली उपलब्धियों और प्रेरणादायक भविष्य की दिशा में अपने संकल्प को और मजबूत किया।

मुख्य समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक संदीप नायक द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशिएशन प्रतिनिधि, कर्मीगण तथा सहयोगी एजेंसियों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ध्वजारोहण के पश्चात एनटीपीसी का नैगम गीत अंधकार की घोर निशा में, ज्योति किरण बन कर हम छाए गूंज उठा। जिससे सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रनिर्माण की भावना से ओतप्रोत हो उठा। श्री नायक ने अपने संबोधन में कहा कि 23 मई 1984 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर सिंह द्वारा इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। आज 41 वर्षों के अथक परिश्रम, प्रतिबद्धता और नवाचार के साथ एनटीपीसी कहलगाँव न केवल विद्युत उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि राज्य और राष्ट्र के ऊर्जा मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। उन्होंने स्टेशन की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि संचालन, अनुरक्षण और मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में एनटीपीसी कहलगाँव ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया है।

सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी संस्था निरंतर सक्रिय रही है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर, नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षा गृह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में एनटीपीसी के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। संदीप नायक ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि आज की उपलब्धियों की नींव उन्हीं के समर्पण और परिश्रम पर टिकी है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दीप्तिनगर स्थित मुख्य भवन, द्वारों और प्लांट परिसर को पुष्पों व रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों से आकर्षक रूप से सजाया गया। इस विशेष अवसर पर प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधक, अनुरक्षण, भारती नंदन कमांडेंट सीआईएसएफ, भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, डॉ. सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय समेत सभी विभागों के प्रमुख, यूनियन और एसोसिएशन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मीगण उपस्थित रहे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories