Fri, Jul 4, 2025
35.1 C
Gurgaon

नदिया के कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को, तृणमूल ने घोषित की प्रत्याशी के रूप में अलीफा अहमद का नाम

दिवंगत विधायक नासिरुद्दीन अहमद की बेटी को मिला टिकट, अन्य दलों की सूची अभी बाकी

कोलकाता, 27 मई (हि. स.)। नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। दिवंगत विधायक नासिरुद्दीन अहमद की बेटी अलीफा अहमद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तिथि घोषित किए जाने के 48 घंटे के भीतर ही पार्टी ने अपना फैसला सार्वजनिक कर दिया।

पेशे से बीटेक इंजीनियर अलीफा अहमद वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। हालांकि राजनीति उनके लिए नई नहीं है। उन्होंने अपने पिता नासिरुद्दीन अहमद के साथ ही राजनीति में कदम रखा था और पूर्व में जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में वे क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कार्यक्रमों में सक्रिय नजर आईं, जिससे उनके नाम को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं।

कालीगंज सीट के लिए तृणमूल की ओर से अन्य नामों की भी चर्चा हो रही थी, जिनमें पार्टी के युवा अध्यक्ष मुरशालिन शेख, पंचायत समिति की अध्यक्ष शेफाली खातून और जिला परिषद की सभाधिपति तारन्नुम सुलताना शामिल थीं। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने अंततः अलीफा अहमद पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि इस वर्ष एक फरवरी को कालीगंज से तृणमूल कांग्रेस विधायक नासिरुद्दीन अहमद का निधन हो गया था। उनके निधन के करीब तीन महीने बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तिथि घोषित की थी। अन्य राजनीतिक दलों की ओर से अब तक किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अलीफा अहमद पिता की विरासत को किस तरह आगे बढ़ा पाती हैं और क्या वे मतदाताओं का विश्वास दोबारा जीतने में सफल होती हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories