Fri, Jul 18, 2025
33.3 C
Gurgaon

जयपुर-टोंक सहित आधा दर्जन शहरों में बारिश, अजमेर में आनासागर के तीन गेट खोले

जयपुर, 30 मई (हि.स.)। अरब सागर में बने सिस्टम से आ रही नम हवा ने प्रदेश का मौसम बदल दिया। बदले मौसम के चलते आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को जयपुर, टोंक सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह टोंक जिले में अचानक मौसम बदला। यहां कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जयपुर में दोपहर बाद हल्की बारिश दर्ज की गई। अजमेर में आनासागर के तीन गेट 3-3 इंच खोले गए। उधर, बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। यह मई में 6 साल में एक दिन की बारिश का रिकॉर्ड है।

शुक्रवार को प्रदेश के 9 शहरों का दिन का पारा 40 और 5 शहरों का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 43.6 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 30.8 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक चक्रवाती तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम) बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण प्रदेश के कई शहरों में थंडरस्टॉर्म (आंधी, बादल, बारिश) की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा पोकरण(जैसलमेर) में 33 मिलीमीटर दर्ज की गई। बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 35 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहे और मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई। दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। 31 मई से 1 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है। 2 जून से पुनः एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व 2-4 जून के दौरान दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60 किलाेमीटर प्रतिघंटा ) बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

जयपुर में बूंदाबांदी, दिन के पारे में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट

जयपुर में शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे। इस दौरान बादलों के बीच से सूरज की आंख मिचौली भी चलती रही। दोपहर में आसमान में छाए धूल के गुब्बार से आसमान पीला नजर आया। दोपहर बादल हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहने और हवा चलने से आमजन को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली। जयपुर के दिन के तापमान में 4.4 और रात के तापमान 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी चार-पांच दिन जयपुर का मौसम कुछ ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories