अयोध्या, 4 जून (हि.स.) — अयोध्या नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 5 जून को ‘नगर उपलब्धि समारोह’ का आयोजन रामकथा पार्क में किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और नगर के विकास कार्यों पर प्रकाश डालेंगे।
नगर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीते दो वर्षों में अयोध्या नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, मार्ग प्रकाश, नाली निर्माण, सीवेज ट्रीटमेंट, और डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। नीति आयोग ने भी इन प्रयासों की सराहना की है।
🌱 सतत विकास और हरित अयोध्या की ओर
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आठ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें पाँच सेमी-ऑटोमेटिक प्लांट शामिल हैं। साथ ही 17 स्थानों पर 38,000 फलदार पौधे लगाए गए हैं और मियावाकी पार्क का विकास किया गया है।
🚰 शुद्ध पेयजल और सीवरेज सिस्टम में बड़ा निवेश
- 109 करोड़ की लागत से 24×7 नल से जल योजना चलाई जा रही है, जिससे सात वार्डों में बिना मोटर लगाए पानी पांचवीं मंजिल तक पहुंच रहा है।
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को 12 से बढ़ाकर 18 MLD किया गया है।
- 32 KLD एफएसटीपी प्लांट से फीकल स्लज का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया गया है।
- 25 स्मार्ट वॉटर एटीएम, 22 वाटर किओस्क, 82 टावर, 50 ट्यूबवेल से नगरवासियों को शुद्ध जल मिल रहा है।
🏗️ इन्फ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सेवाओं में प्रगति
- ₹37.08 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल कार पार्किंग।
- ₹8.50 करोड़ में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम।
- ₹49.74 करोड़ में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली।
- ₹2.92 करोड़ से हेल्थ एटीएम, ₹1.49 करोड़ से 10 ओपन जिम।
- ₹3.96 करोड़ में मिरर इमेज मनोरंजन स्थल, ₹11.83 करोड़ में 10 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास।
📣 जन सहभागिता और डिजिटल सुधार
“स्थानीय सरकार आपके द्वार” अभियान के तहत जनसंवाद और समस्या समाधान सुनिश्चित किया गया है। इससे ग्राउंड रियलिटी आधारित बजट निर्धारण संभव हुआ है। साथ ही “राम का घर महाभियान”, “शक्ति रसोई योजना”, और डिजिटल गवर्नेंस में विशेष प्रगति हुई है।
👥 आयोजन समिति गठित
राजेश गौड़ की अगुवाई में आठ सदस्यीय आयोजन समिति बनाई गई है, जिसमें पार्षद गरिमा, अनिल सिंह, सौरभ सूर्यवंशी, अंकित त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।