कोलकाता, 07 जनवरी (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर मालदा के बैष्णवनगर इलाके में कंटीले तार लगाने को लेकर तनाव बढ़ गया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा कंटीले तार लगाने पर बांग्लादेश सीमा रक्षक बल (बीजीबी) ने आपत्ति जताई। बीजीबी का दावा था कि यह इलाका बांग्लादेश के क्षेत्र में आता है। हालांकि, बीएसएफ ने आपत्तियों को दरकिनार करते हुए काम जारी रखा।
यह विवादित क्षेत्र मालदा के बैष्णवनगर थाना अंतर्गत सुकदेवपुर में है, जो बांग्लादेश के राजशाही जिले के शिवगंज इलाके से सटा हुआ है। सोमवार को केंद्र सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बीएसएफ ने कालियाचक-3 ब्लॉक के बाखराबाद पंचायत में कंटीले तार लगाने का काम शुरू किया। लंबे समय से यह इलाका असुरक्षित था, जिससे घुसपैठ और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ रही थीं।
मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि कंटीले तार लगाने का काम चल रहा है। शुरुआती समस्याओं का समाधान कर लिया गया है।
मंगलवार सुबह बीएसएफ और बीजीबी अधिकारियों के बीच कई दौर की चर्चा हुई, जिसमें बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र भारतीय सीमा के अंतर्गत आता है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां बाड़ लगाना जरूरी है। बातचीत के बाद काम फिर शुरू हुआ, और अब स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।