जलपाईगुड़ी में भारी बारिश से दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत
जलपाईगुड़ी। उत्तर बंगाल की लगातार मूसलाधार बारिश ने मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे को जन्म दिया। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के साहू डांगी इलाके में मिट्टी की दीवार ढह गई। इस हादसे में घर में सो रहे तीन वर्षीय मधुमिता मोदक और डेढ़ वर्षीय देवायन मोदक मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण
मृतक भाई-बहन अपने माता-पिता के साथ टिन की छत वाले मिट्टी के मकान में सो रहे थे। अचानक पास के पड़ोसी मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और बच्चे मलबे में फंस गए। बारिश और अंधेरे के कारण स्थानीय लोग मुश्किल से मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाल पाए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
लगातार जारी भारी बारिश और अलर्ट
जलगाईगुड़ी में कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जमीन पूरी तरह से भीग चुकी थी। मौसम विभाग ने इस दौरान लाल अलर्ट जारी किया था। बारिश की वजह से मिट्टी के ढांचे कमजोर हो गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।