हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बड़े नुकसान की आशंका
शिमला, 14 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बीती रात बादल फटने की घटनाओं ने कई जिलों में तबाही मचा दी। कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला जिले में पुल और वाहन बह गए, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। हालांकि अब तक जानमाल की बड़ी हानि की खबर नहीं है। प्रशासन ने खतरे वाले क्षेत्रों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।
प्रभावित जिले और घटनाक्रम
- कुल्लू जिला: बंजार उपमंडल के बठाहड़ में बाढ़ आई, कई घरों को नुकसान, पांच गाड़ियां बह गईं। निरमंड उपमंडल के कुरपन खड्ड में बागी पुल बाजार खाली कराया गया।
- किन्नौर: ऋषि डोगरी घाटी के ऊपरी क्षेत्र में सतलुज नदी पर पुल बहा। एक व्यक्ति घायल हुआ। सड़क निर्माण कार्य ठप और पेयजल योजना प्रभावित।
- लाहौल स्पीति: मयाड़ घाटी में करपट गांव के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
- शिमला: रामपुर उपमंडल की नंटी खड्ड में चार पुल, मकान, दुकानें और कृषि भूमि बह गई। एंबुलेंस और एचआरटीसी बस फंस गई।
प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सभी संबंधित जिलों में स्कूलों को अवकाश दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। आईएमडी ने आगामी 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।