रांची, 06 मार्च (हि.स.)। श्री श्याम संघ रांची की ओर से 10 मार्च को अपर बाजार स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर में भव्य श्री श्याम फाल्गुन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एकादशी के दिन निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
संघ के अध्यक्ष कमलेश संचेती ने बताया कि उत्सव की शुरुआत सुबह 7 बजे गणेश पूजन से होगी। मुख्य यजमान निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ निशान पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर से 301 निशानों के साथ शोभा यात्रा निकलेगी, जो नगर भ्रमण के पश्चात अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त होगी। उसी दिन शाम सात बजे से श्री राधा वल्लभ मंदिर में श्याम प्रभु का नयनाभिराम शृंगार किया जाएगा और अखंड ज्योत प्रज्वलित करने के बाद सवामणि प्रसाद के साथ फूलों की होली होगी।
उन्होंने बताया कि कोलकाता से आ रही प्रख्यात भजन गायिका प्रिया पोद्दार बाबा के दरबार में भजन प्रस्तुत करेंगी। रात में श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग लगाया जाएगा। महा आरती के साथ महोत्सव का समापन होगा। श्री श्याम संघ के संरक्षक विष्णु लोहिया और अध्यक्ष कमलेश संचेती ने श्याम भक्तों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।