पुश्तैनी ज़मीन विवाद बना जानलेवा
महिला को धमकी और अपहरण प्रयास का मामला औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। गांव रामनगर निवासी कमलेश कुमारी ने अपने ही चार परिजनों पर अपहरण की कोशिश और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है।
शिकायत वापस लेने का बनाया दबाव
कमलेश ने बताया कि पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। उसने इस संबंध में तहसील दिवस पर शिकायत भी की थी। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
बोलेरो में जबरन बैठाने की कोशिश
कमलेश जब अपनी बहन के घर जाजपुर गई, तो आरोपी वहां पहुँच गए। उन्होंने गालियाँ दीं और उसे जबरन सफेद बोलेरो में बैठाने लगे। उसी वक्त एक आरोपी ने कहा—”इसे मारकर यमुना में फेंक दो, सब खत्म हो जाएगा।” यह बात सुनकर महिला और उसके परिवार में दहशत फैल गई।
पुलिस ने कही जांच की बात
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित नारायण का कहना है कि महिला को धमकी और अपहरण प्रयास पर अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।