📚 Article Content (पूर्ण समाचार ≤ 350 शब्दों में):
अयोध्या, 7 अगस्त (हि.स.)।
रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व अयोध्या में एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा की ओर अग्रसर 50 बच्चों ने नगर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी को राखी बांधी।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था ‘उम्मीद’ द्वारा किया गया था, जो लंबे समय से बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ काम कर रही है। सुबह 10 बजे इन बच्चों ने तुलसी उद्यान स्थित महापौर आवास पहुँचकर राखी बाँधी और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद लिया।
महापौर ने नन्हे बच्चों को मिष्ठान व उपहार भेंट करते हुए उनकी सराहना की और कहा, “शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।”
उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि नगर प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर ‘उम्मीद’ संस्था की समन्वयक रीना सिंह, रमेश वर्मा, अरविंद, अभिषेक, अमन, राजू शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह प्रयास अयोध्या में सामाजिक बदलाव का प्रतीक बन रहा है, जहाँ रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर शिक्षा की डोर से एक नई शुरुआत हुई।