भाजपा नेता-कार्यकर्ता आज बूथों पर सुनेंगे प्रधानमंत्री का ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम
भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे मध्यप्रदेश में विशेष तैयारी के साथ सक्रिय है।
भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रदेश के सभी बूथों पर आम जनता के साथ बैठकर यह कार्यक्रम सुनेंगे।
भाजपा ने इसे जनसंपर्क और बूथ सशक्तिकरण का अवसर मानते हुए व्यापक स्तर पर आयोजन किया है।
प्रमुख नेता इन बूथों पर रहेंगे उपस्थित
- प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल प्रातः 11 बजे बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा के पाढर मंडल, ग्राम बजरवाड़ा, बूथ क्रमांक 339 पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुनेंगे।
- क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, रायसेन जिले, सांची विधानसभा, खरवई मंडल, बूथ क्रमांक 88 पर उपस्थित रहेंगे।
- वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल ग्रामीण जिले, हर्राखेड़ा मंडल, गुनगा बूथ, बूथ क्रमांक 209 में कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ेंगे।
जनभागीदारी को बढ़ावा
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी और संवाद को बढ़ाना है।
भाजपा का मानना है कि ‘मन की बात’ न केवल प्रधानमंत्री की बात जनता तक पहुंचाता है, बल्कि पार्टी को नीतिगत दिशा और जनभावनाओं को समझने में भी मदद करता है।