अररिया 03 जनवरी(हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने अररिया डीएम से खाद की कालाबाजारी को लेकर शिकायत की है।मामले को लेकर उन्होंने डीएम को एक पत्र देकर नरपतगंज और भरगामा प्रखंड में खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया और डीएपी की कृत्रिम किल्लत दिखाकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।
डीएम को सौंपे गए पत्र में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने कहा है कि नरपतगंज और भरगामा प्रखंड में गरीब किसान गेहूं और मकई के पटवन के बाद यूरिया और डीएपी कालाबाजारी से खरीददारी करने को विवश है।जबकि रासायनिक खाद की किल्लत नहीं है।किसान चिंतित और परेशान हैं।नरपतगंज के खाद विक्रेताओं द्वारा 266 रूपये का यूरिया साढ़े चार सौ से पांच सौ रूपये तक से कालाबाजारी में बिक्री करने की बात करते हुए दोषी विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की।किसान नेता ने कृषि विभाग के अधिकारी पर शिकायत की बावजूद किसी तरह का एक्शन नहीं लेने का भी आरोप लगाया गया है।फलस्वरूप किसान रासायनिक खाद के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।