रायगढ़ में चक्रधर समारोह 2025
रायगढ़। छत्तीसगढ़ का सबसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजन चक्रधर समारोह रायगढ़ इस वर्ष 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित होगा। यह 40वां संस्करण होगा, जिसमें देश-विदेश के कलाकार शास्त्रीय संगीत, नृत्य और काव्य की प्रस्तुतियां देंगे।
उद्घाटन और समापन
समारोह का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे, जबकि समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। यह आयोजन प्रतिदिन शाम 7 बजे रायगढ़ रामलीला मैदान में होगा।
विशेष आकर्षण
पहले दिन गणेश वंदना के बाद कथक नृत्य और कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रस्तुति होगी। दूसरे और तीसरे दिन ओडिशी, भरतनाट्यम, तबला, सितार और लोकगीत दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसी तरह प्रतिदिन चक्रधर समारोह रायगढ़ में अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कवि सम्मेलन और प्रतियोगिताएं
31 अगस्त को हास्य और ओज से भरपूर कवि सम्मेलन होगा। इसके अलावा 1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल परिसर में कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिनमें राष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
समापन दिवस
5 सितम्बर को समारोह का समापन पद्मश्री नलिनी-कमलिनी अस्थाना के कथक और पद्मश्री कैलाश खेर के गायन से होगा। इस भव्य आयोजन से रायगढ़ एक बार फिर कला और संस्कृति का केंद्र बनने जा रहा है।