छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटे दोनों दल
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। 14 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस विधायकों की आज बैठकें आयोजित हो रही हैं।
भाजपा की बैठक मुख्यमंत्री निवास में
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर स्थित अपने निवास में शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें विपक्ष के सवालों के जवाब और सत्र की रणनीति तय की जाएगी।
कांग्रेस का फोकस सरकार को घेरने पर
वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।
क्या खास है इस सत्र में?
यह विधानसभा सत्र की तैयारी का षष्ठम सत्र है, जो 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। इसमें 5 बैठकें होंगी और अब तक 996 सवाल विधायकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।
मुख्य मुद्दे और संभावित बहसें
सत्र में आबकारी विभाग के घोटाले, अफसरों के सस्पेंशन, शिक्षा, खाद्य और कृषि विभाग के अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।