पलामू, 17 जनवरी (हि.स.)। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे सुदना रेलवे क्रासिंग के सामने रेलवे लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे के ट्रैक मेंटेनर की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाल बाल बच गया। घटना शुक्रवार अहले सुबह हुई। सूचना मिलने के बाद मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है। रेलवे ट्रैकमैन की पहचान अभिषेक कुमार( 29 )के रूप में हुई है। अभिषेक बिहार के गया के रहने वाले थे। शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआत में शव को उठाने नहीं दिया गया, लेकिन शहर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार के समझाने पर रेलकर्मियों ने शव उठाने की सहमति दी।
ट्रैकमैन अभिषेक कुमार और देवनंदन सिंह रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक की ड्यूटी पर थे। रेल पटरी की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में सुबह करीब 3:30 बजे सुदना रेलवे क्रासिंग के सामने रिवर्सिबल रेलवे लाइन पर अहमदाबाद-कोलकाता मदार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में मौके पर ही ट्रैक मेंटेनर अभिषेक की मौत हो गई।
डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सुपरीटेंडेंट उमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक मेंटेनर अभिषेक कुमार और देवनंदन सिंह रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी क्रम में अभिषेक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई। ड्यूटी के दौरान अलर्ट नहीं रहने के कारण हादसे का शिकार हुए। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे पर चिंता व्यक्त की। रेल कर्मियों ने कहा कि रेलवे का यह क्षेत्र हाजीपुर जोन अंतर्गत पड़ता है। इस जोन में रेल कर्मियों को सेफ्टी डिवाइस नहीं दिया गया है। अगर सेफ्टी डिवाइस रहता है तो ट्रेन आने का पता चल जाता है। समय रहते अलर्ट हो जाते तो हादसा नहीं होता। रेल कर्मियों ने ड्यूटी टाइम टेबल, किलोमीटर रेंज पर सवाल उठाया है।
घटना की जानकारी ट्रैकमैन के परिजनों को दी। परिजन डालटनगंज के लिए निकल गए हैं। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।