यमुनानगर, 17 मार्च (हि.स.)। 20 मार्च को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर साेमवार काे संयुक्त किसान मोर्चा की एक अहम बैठक गांव कोटडा खास में पूर्व सरपंच चौधरी मेवा सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गांव स्तरीय दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया व निर्णय लिया गया कि 20 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन में गांव से एक जथ्था भाग लेगा।
सोमवार को जिला सचिव महिपाल चमरौड़ी ने किसान सभा के सदस्य बनाने हेतु अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों मजदूरों की समस्याओं का हल करवाने के लिए एक मजबूत संगठन की जरूरत है। इसीलिए प्रत्येक गांव में किसान सभा व सभी किसान सभा के सदस्य बनें।
इस अवसर पर किसान सभा के जिला प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने कहा कि कृषि क्षेत्र को कारपोरेट कंपनियों के हवाले करने की नीतियों का ही परिणाम है कि आज खाद, बीज, दवाई , मशीनरी बाजार, कृषि, बीमा व पक्के माल सब पर निजी कंपनियों का ही दबदबा है। विश्व व्यापार संगठन और विश्व बैंक चाहते हैं कि भारत की खेती और मंडी व्यवस्था में निजी बाजार के रास्ते खोले जाएं। इसी मंशा के साथ 25 नवंबर 2024 को “कृषि व्यापार पर राष्ट्रीय नीति “का मसौदा केंद्र सरकार लेकर आई। सरकार किसानों पर पराली के नाम पर मुकदमें व जुर्माना, प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के कदम उठा रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान सभा के सदस्य बनने की अपील भी की।