Mon, Jul 28, 2025
31.9 C
Gurgaon

हिसार :बाईपास बनने से बदलेगी आदमपुर की तस्वीर

रंग लाए कुलदीप, भव्य के प्रयास, सरकार ने जारी किए कई 1.90 करोडहिसार, 29 मई (हि.स.)। आदमपुर हलके को अपना परिवार मानकर इसके विकास के लिए लगातार प्रयासरत पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई के प्रयासों से क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिली है। पिछले वर्ष भव्य बिश्नोई द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए गए मांग पत्र गौर करते हुए सरकार ने आदमपुर मंडी बाईपास के लिए 1.90 करोड़ की राशि जारी कर दी है, जबकि सडक़ों व अन्य विकास कार्यों से जुड़ी अन्य मांगे भी शीघ्र पूरी होने की उम्मीद है।युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने 12 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर आदमपुर बाईपास सहित क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों को बनाए जाने की मांग रखी थी। हरियाणा की भाजपा सरकार जो समान विकास की पक्षधर है, ने भव्य बिश्नोई के पत्र पर गौर करते हुए क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग आदमपुर बाईपास को आरसीसी बनाना स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी सुधांशु गौतम ने भव्य बिश्नोई को पत्र भेजकर अवगत करवाया है कि सडक़ों से जुड़ी उनकी मांगों में से आदमपुर बाईपास के लिए 1.90 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है, जिसका टैंडर जल्द ही लगा दिया जाएगा।खास बात ये है कि आदमपुर बाइपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा मानी गई मांग का पत्र जैसे ही भव्य बिश्नोई को मिला और उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से सरकार का आभार जताया तो इस बाईपास के मसले पर श्रेय लेने की होड़ कांग्रेस के लोगों में भी लग गई। बाईपास के लिए राशि जारी करवाने का दावा करने वाले कुछ कांग्रेसी उस समय हंसी का पात्र बन गए जब सोशल मीडिया पर इनसे जवाब मांगे जाने लगा की उन्होंने यह मांग कब उठाई और यदि उनकी मांग पूरी हुई है तो सरकार ने उनके नाम कौन सा पत्र जारी किया है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories