Sat, Jan 18, 2025
16 C
Gurgaon

समझौते में मिले चेक बाउंस होने पर अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिर कार्रवाई करेगी ड्रीम विजन इवेंट कंपनी

मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 11 लाख रुपए एडवांस लेकर भी डांस न करने और रुपए न लौटाने के आरोप में मुरादाबाद न्यायालय में चल रहे वाद में जमानत पर चल रही है। 2 फरवरी 2024 को मुरादाबाद के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कुमार ने जमानत दे दी थी। जिसके बाद ड्रीम विजन इवेंट कंपनी व फिल्म अभिनेत्री के बीच समझौता होने और रकम वापस करने की बात तय हुई थी लेकिन समझौते अनुसार वादी को मिले चेक बाउंस हो गए। अब ड्रीम विजन इवेंट कंपनी की ओर से पुन: अमीषा पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक निवासी व ड्रीम विजन के नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संचालक पवन कुमार वर्मा ने रविवार को आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ग्राहक आयुष अग्रवाल की शादी में 16 नवंबर 2017 को डांस करने के लिए उन्होंने अमीषा पटेल को 11 लाख रुपये में बुलाया था। इस तिथि से पहले 11 लाख रुपये उनसे विपक्षी राजकुमार ने प्राप्त कर लिए थे। पवन कुमार वर्मा का कहना है कि बातचीत होने के बाद उन्होंने अमीषा के रुकने-ठहरने का भी इंतजाम कर लिया था। इसके बाद विपक्षी अहमद शरीफ, सुरेश परमार व राजकुमार गोस्वामी ने कहा कि दो लाख रुपये अलग से और अदा करो तभी अमीषा डांस के लिए आएंगी। लेकिन वह नहीं आई थीं और उनके रुपये भी नहीं लौटाए गए।

इसको लेकर पवन वर्मा ने अदालत में अमीषा पटेल एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री अमीषा पटेल और अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी को आरोपित बनाया था। इस मामले में 2 फरवरी 2024 को अमीषा पटेल को अग्रिम जमानत मिल गई थी। वादी पवन वर्मा के वकील पंकज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, जिसमें अमीषा पटेल ने पवन वर्मा को दो-दो लाख रुपए के चार चैक दिए थे। जिसे पवन वर्मा ने जब अपनी बैंक में जमा किया तो बाउंस हो गये। पवन वर्मा के अनुसार इस मामले में अब अमीषा पटेल को नोटिस जारी किया जाएगा और उनके खिलाफ चेक बाउंस का मुकदमा भी अदालत में दायर किया जाएगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img