📅 यात्रा तय: 17-18 अगस्त को नेपाल पहुंचेंगे मिस्री
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण देने 17 अगस्त को काठमांडू पहुंचेंगे।
यह यात्रा नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई के निमंत्रण पर हो रही है।
विक्रम मिस्री दो दिनों के नेपाल दौरे पर रहेंगे।
📩 भारत का औपचारिक निमंत्रण सौंपा जाएगा
मिस्री प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजा गया
निमंत्रण पत्र औपचारिक रूप से सौंपेंगे।
इससे दोनों देशों के बीच लंबे समय से रुका उच्चस्तरीय संवाद फिर से शुरू होने की संभावना है।
🔁 साल भर बाद फिर सक्रिय हो रहा है संवाद
भारत-नेपाल के बीच उच्चस्तरीय बैठक में करीब एक साल का अंतर आया था।
अब इस दौरे से यह गतिरोध खत्म होता दिख रहा है।
🗓️ कब आएंगे पीएम ओली भारत?
प्रधानमंत्री ओली के 16-17 सितंबर को भारत आने की संभावना जताई जा रही है।
नेपाल के पीएम कार्यालय और विदेश मंत्रालय इसकी पुष्टि कर चुके हैं।