Sun, Jan 19, 2025
18.1 C
Gurgaon

हापुड़-बरेली हाईवे पर एटीएमएस के माध्यम से वाहनों पर रखी जाएगी नजर

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। हापुड़ से मुरादाबाद होते हुए बरेली हाईवे तक एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) के माध्यम से वाहनों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मुरादाबाद के अधिकारियों ने हापुड़ से बरेली हाइवे तक सर्वे किया था।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि इस एटीएमएस पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हापुड़ से लेकर बरेली मार्ग की लंबाई लगभग 220 किमी है। इसमें कई अंडर पास भी निर्मित हैं। शीघ्र ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत हापुड़ से बरेली हाईवे तक हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। हाईवे पर एटीएमएस के माध्यम से वाहनों पर नजर रखी जाएगी। हर एक किलोमीटर पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहनों के नंबर पढ़ने में देर नहीं लगाएंगे। वाहनों के स्पीड की भी जानकारी मिलेगी। हर 100 किलोमीटर पर विभाग की तरफ से एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा।

मुरादाबाद में भी बनेगा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि मुरादाबाद में भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनेगा। यदि कोई वाहन हाईवे पर ओवर स्पीड, गलत साइड से चल रहा है तो उसकी जानकारी जिले की पुलिस को तत्काल एप के माध्यम से मिल जाएगी। साथ ही कैमरे के माध्यम से पुलिस ऑनलाइन चालान भी कर सकती है। यदि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो कंट्रोल रूम को उसकी जानकारी मिल जाएगी। हाईवे की सड़क खराब मिलने पर विभाग को आसानी से सूचना मिल जाएगी। राज्य कर विभाग (प्रवर्तन) को भी एटीएमएस से जीएसटी चोरी पकड़ने में मदद मिलेगी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img