Sat, Jan 18, 2025
16 C
Gurgaon

हाथरस सड़क हादसे में एक युवक की मौत, कई घायल

-बस स्टैंड पर रेलिंग तोड़ जनसुविधा केंद्र में घुसा बालू से लदा डंपर

हाथरस, 30 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में आज सुबह राज्यमार्ग स्थित बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग घायल है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास बालू से लदा डंपर आगरा से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। वहीं हाइवे पर बने बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस यात्रियों को उतार रही थी। बस को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार डंपर हाईवे पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए जन सुविधा केंद्र में जा घुसा।

इस दौरान अलीगढ़ की ओर से आ रही दूध से लदी मैक्स लोडर डंपर के पिछले हिस्से में घुस गई। इससे मैक्स सवार सहपऊ निवासी भूपेंद्र कुमार की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मजदूरों को बुलाकर वेल्डिंग मशीन की मदद से मैक्स लोडर की केबिन को काटकर मृतक के शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया। बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा एक व्यक्ति भी लोडर की चपेट में आकर घायल हो गया है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुछ गंभीर घायलों को उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से दूर कराकर आवागमन सुचारू कराया।

सीओ हिमांशु माथुर ने बताया है कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। सर्दी में हादसों को रोकने के लिए टोल प्लाजा अफसरों को बैठक के लिए बुलाया गया है। बैठक में हादसों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img