हिमाचल में फिर टूटा बारिश का कहर, 13 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार रात शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की दरशाल पंचायत में बादल फटने की पुष्टि हुई है। इसके चलते तकलेच बाजार में भारी बाढ़ आ गई। हालात को देखते हुए आसपास के घर खाली कराए गए हैं।
मौसम विभाग ने 13 अगस्त तक हिमाचल बारिश अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और अंधड़ की चेतावनी दी गई है। नैना देवी में सर्वाधिक 92 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि कांगड़ा, शिमला और धर्मशाला समेत कई इलाकों में जोरदार वर्षा दर्ज की गई।
493 सड़कें बंद, सैकड़ों ट्रांसफार्मर ठप
भारी बारिश से प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे सहित 493 सड़कें बंद हो गई हैं। मंडी, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 1120 बिजली ट्रांसफार्मर और 245 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं, जिससे कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट और जल संकट की स्थिति है।
अब तक 199 मौतें, 1905 करोड़ का नुकसान
20 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 199 लोगों की जान गई, 36 लापता और 304 घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें मंडी जिले में हुई हैं। 1786 घरों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 367 पूरी तरह ढह चुके हैं।
राज्य सरकार के अनुसार, अब तक करीब 1905 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इनमें लोक निर्माण विभाग को 1009 करोड़ और जलशक्ति विभाग को 648 करोड़ की क्षति हुई है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से नदियों और जल स्रोतों से दूर रहने की अपील की है और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा है।