Tue, Jul 15, 2025
25.5 C
Gurgaon

मणिपुरः सेना के संयुक्त अभियान में भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल, 30 दिसंबर (हि.स.) । भारतीय सेना, मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियानों में मणिपुर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों से भारी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई है। ये अभियान इंफाल ईस्ट, टेंगनौपाल, यांगियांगपोकी और चुराचांदपुर जिलों में चलाए गए।

भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम (कोलकाता) की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि 23 दिसंबर 2024 को इंफाल ईस्ट जिले के नगारियन हिल क्षेत्र में हथियारों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक हल्की मशीन गन, 12 बोर सिंगल बैरल गन, नौ एमएम पिस्तौल, दो ट्यूब लॉन्चर, विस्फोटक, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई।

टेंगनौपाल जिले में बड़ी सफलता27 दिसंबर 2024 को टेंगनौपाल जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर .303 राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और ग्रेनेड बरामद किए। इसके साथ ही एनएच-102 के समीप तीन ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट किया गया।

इसी तरह से 27 और 28 दिसंबर 2024 को यांगियांगपोकी की ओर हथियारों की आवाजाही की खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना ने लामलोंग से यांगियांगपोकी सड़क पर मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित किया। तलाशी के दौरान दो वाहनों से दो डबल बैरल और एक सिंगल बोर राइफल बरामद हुई।

चुराचांदपुर जिले में कार्रवाई27 दिसंबर 2024 को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जिले के के. लहांगनोम वांगखो गांव में एनएच-2 के पास एक निर्माणाधीन ठिकाने को नष्ट कर दिया। यह ठिकाना असामाजिक तत्वों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता था। इसके बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

इन सफल अभियानों के तहत हथियारों और युद्ध सामग्री की बरामदगी भारतीय सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट समन्वय को दर्शाती है। ये अभियान मणिपुर क्षेत्र की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे हैं।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories