पूर्वी चंपारण: अंतरराज्यीय शटरकटवा गैंग के दो शातिर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण, 14 अगस्त (हि.स.)। बिहार पुलिस ने झरोखर थाना क्षेत्र के आठ मुहान गांव में छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय शटरकटवा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी से गैंग का एक अन्य सदस्य भी पकड़ा गया।
चोरी की घटना
पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त को रांची के फंड मजेस्टिक गजेट्स प्राइवेट लिमिटेड, शिवपुरी अपार्टमेंट हरपुर रोड से 30 लाख रुपये मूल्य का एप्पल कंपनी का आईफोन चोरी किया गया था। इस घटना के संबंध में रांची कोतवाली थाने में कांड संख्या 195/25 दर्ज की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की गई और चोरी के मोबाइल बेचते समय जावेद आलम को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र से जीतन पासवान को भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से दो चोरी किए गए मोबाइल, घटना के समय पहने गए चप्पल, टोपी और बैग बरामद हुए।
आपराधिक रिकॉर्ड
जीतन पासवान के विरुद्ध सीतामढ़ी के मेजरगंज और सुप्पी थाने के अलावा जमशेदपुर और रांची में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जावेद आलम के विरुद्ध मोतिहारी, झरोखर, सीतामढ़ी और झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। कार्रवाई में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर, झरोखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और तकनीकी सेल की टीम सहित सशस्त्र जवान शामिल थे।