जालौन, 30 दिसंबर (हि.स.)। धर्म नगरी अयोध्या में ‘अयोध्या महोत्सव’ का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों के साथ बॉलीवुड के विभिन्न कलाकार अल्ताफ राजा आदि कलाकारों ने अपना जादू बिखेरा।
स्वयंसेवी संस्था एडूस्टफ एवं अयोध्या महोत्सव के समन्वय से आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद जालौन से प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा के शिक्षक विपिन उपाध्याय को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव एवं एडु स्टफ की संस्थापिका प्रीति श्रीवास्तव ने राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विपिन उपाध्याय को ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा एवं शिक्षा की नवीन चेतना प्रसारित करने के लिए सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
जिसके लिए विद्यालय के छात्रों और प्रधानाध्यापक बालकृष्ण, श्याम, सविता कुशवाहा, अनु गुप्ता ने विपिन उपाध्याय को बधाई दी।