Wed, Jan 22, 2025
16 C
Gurgaon

जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल

भागलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के रेलवे परिसर में मंगलवार भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में कंबल वितरण की शुरुआत की गई।

उक्त अवसर पर संगठन के संयुक्त प्रयास पर लोगों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती है, बल्कि उसके लिए तो अच्छे मन की जरूरत होती हैं।

उक्त बातें केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान एवं भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार लालू शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कही। दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद भाई बहनों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कोतवाली थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, जीआरपी प्रभारी उमेश प्रसाद, आरपीएफ प्रभारी रणधीर कुमार शिव शंकर सिंह, भागलपुर के उप महापौर प्रोफेसर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, वरिष्ठ नेता सह वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर रतन कुमार मंडल, जदयू के जिला महानगर अध्यक्ष से भागलपुर चेंबर के संस्थापक सदस्य संजय शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश टंडन, मनोज बुधिया, सुमित अग्रवाल, नीरज मिश्रा सहित कई गण्मान्य लोगों ने अपना सहयोग किया। आज के प्रथम चरण में दोनों संगठनों ने मिलकर 510 कंबल वितरण किया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img