झाबुआ, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के पेटलावद नगर में रविवार को सिनेमा हॉल की छत गिरने से हुए हादसे की संपूर्ण जांच के लिए जिला कलेक्टर द्वारा जांच समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे के बाद जिला कलेक्टर द्वारा मृतकों एवं घायलों को रेडक्रास के माध्यम से तत्काल सहायता राशि जारी की गई तथा मृत व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत सहायता राशि स्वीकृति हेतु प्रकरण तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के पेटलावद नगर में रविवार को एक निर्माणाधीन सिनेमा भवन, शापिंग मॉल की छत गिरने से दो कामगारों मौत हो गई थी, और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।
उक्त हादसे के बाद प्रशासन द्वारा किए गए राहत उपायों एवं हादसे के जिम्मेदार के विरुद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी तनुश्री मीणा ने बताया कि हादसे की संपूर्ण जांच के लिए कलेक्टर नेहा मीना ने जांच समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के अनुसार निर्माणाधीन सिनेमाहाल की छत गिरने से हुए हादसे के जिम्मेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही सीएमओ पेटलावद से स्पष्टीकरण चाहा गया है।
एसडीएम के अनुसार उक्त सिनेमाहाल नवीन नरसिंहदास पुत्र प्रकाशचंद्र बैरागी, निवासी पेटलावद के द्वारा बनाया जा रहा था, जिसकी नगर परिषद पेटलावद से कोई अनुमति प्राप्त नही की गई थी, और निर्माण कार्य निम्न गुणवत्ता व बिना किसी सक्षम स्वीकृति के किया जाना पाया गया। हादसे के लिए जिम्मेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही सीएमओ पेटलावद से स्पष्टीकरण चाहा गया है।
एसडीएम के अनुसार निर्माणाधीन सिनेमाहाल की छत गिरने की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासनिक अमला मय दल बल के साथ मौके पर उपस्थित होकर मलबें में दबे व्यक्तियों को तत्परता से बाहर निकाला जाकर एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद लाया गया। साथ ही एसडीईआरएफ दल द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया। हादसे में मृतक दो व्यक्तियों के परिवारों को राशि रुपये 75000/- प्रत्येक एवं घायल 3 व्यक्तियों में प्रत्येक को रुपये 25000/- की सहायता राशि कलेक्टर नेहा मीना द्वारा तत्काल रेडक्रास के माध्यम से जारी की गई तथा मृत व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत सहायता राशि स्वीकृति हेतु प्रकरण तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।