कुम्हारी टोल प्लाज़ा को अलविदा! जून 2026 से छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी राहत
रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.) – छत्तीसगढ़ की जनता को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों के चलते, केंद्र सरकार ने कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की स्वीकृति दे दी है। जून 2026 से यह टोल प्लाज़ा पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
इस फैसले की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद पत्र लिखकर दी। सांसद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए समय, ईंधन और पैसे की बचत लेकर आएगा।
आरंग-रायपुर-दुर्ग बाईपास बनेगा बदलाव का वाहक
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा 92 किमी लंबा बाईपास जून 2026 तक पूरा होगा। इस एक्सेस-नियंत्रित 6 लेन राजमार्ग के बनने से कुम्हारी टोल प्लाज़ा की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। यह नया बाईपास दुर्ग, रायपुर और आरंग के बीच यातायात को और अधिक सुगम बनाएगा।
वार्षिक पास और फास्टैग से राहत
केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से एक नई योजना लागू करेगी, जिसके तहत ₹3,000 में 200 यात्राएं या 1 वर्ष तक की सुविधा मिलेगी। निजी वाहन मालिकों को इससे प्रति यात्रा सिर्फ ₹15 चुकाने होंगे।
देश का 9वां बैरियर-रहित टोल प्लाजा
कुम्हारी देश का नवां Fastag-बेस्ड बैरियर-फ्री टोल प्लाज़ा बनेगा, जहाँ मल्टी-लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू होगा। इससे टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात मिलेगी।