Wed, Jan 15, 2025
12 C
Gurgaon

लखमा आदि‍वासि‍यों की आवाज हैं, न‍िर्दोष साब‍ित होंगे : श‍िव डहर‍िया

रायपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शराब घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने शुक्रवार काे भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा क‍ि ईडी चाहती तो कार्रवाई पहले भी कर सकती है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले बस्तर के मजबूत कड़ी को तोड़ने की कोशिश है। लखमा जैसे इमानदार आदमी कहीं नहीं मिलेंगे। आदिवासी आदमी है, वो निर्दोष साबित होंगे।

डहरिया ने कहा क‍ि विधानसभा में लखमा अच्छा बोलते हैं। प्रदेश के आदिवासी और गरीब तबके की आवाज उठाते हैं। कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। यह कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की साजिश है। गिरफ्तारी के बाद पार्टी की रणनीति पर डहरिया ने कहा क‍ि बिना जांच के कोई एजेंसी किसी को दोषी नहीं बता सकती। यदि ऐसा होता है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे आगे क्या करना है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img