Fri, Apr 25, 2025
38 C
Gurgaon

महाकुम्भ में जल संरक्षण का संदेश देते मूछ नर्तक राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी’

महाकुम्भनगर, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में पधारे साधु संत देश दुनिया को प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश दे ही रहे हैं। इन सबके बीच प्रयागराज निवासी समाजसेवी मूछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा संरक्षण, नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने और जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। गौरतलब है कि पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से जुड़े राजेन्द्र तिवारी ‘दुकानजी’ का नाम गिनीज बुक के अलावा लिमका बुक में भी दर्ज हो चुका है।

दुकानजी सिर पर कलश रखकर और गले में गंगा संरक्षण का संदेश लटकाए सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। दुकान जी ने गले में ‘गंगा है तो हम है’, ‘नदी नहीं संस्कार है गंगा, देश का श्रृंगार हैं गंगा’, गंगा की सफाई भी, गंगा की पूजा है’, और ‘नदी से आती है हरियाली’ का संदेश देशवासियों को दे रहे हैं।

दुकान जी न सिर्फ शहर बल्कि प्रदेश व देश की जानी-मानी हस्ती है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति होने के बावजूद इनका व्यक्तित्व अत्यंत सरल है। समाज से जुड़े हर कार्यक्रम में बिना किसी स्वार्थ के शामिल होते हैं। एड्स, पोलियो, जनसंख्या नियोजन, यातायात, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे हर जागरूकता अभियान में इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। दुकानजी अपने हुनर को दिखाने के लिए कई देश का सफ़र कर चुके हैं।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories