Sun, Jan 19, 2025
16.4 C
Gurgaon

टी-10 की तकनीक से होगा सितोलिया

उदयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 11-12 जनवरी को होने वाला आरसी फाइनेंशियल्स मकर संक्रांति खेल महोत्सव अपने आप मे अनूठा होगा। जहां सितोलिया टी-10 की तकनीक पर खेला जाएगा, वहीं क्रिकेट में एक टप्पे पर कैच आउट माना जाएगा।

खेल मंत्री राघव मूंदड़ा ने बताया कि सितोलिया में एक टीम को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इस समय में उसके सभी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। टीम जितने सितोलिये बनाएगी, प्रतिस्पर्धी टीम को उससे एक सितोलिया ज्यादा बनाना होगा वह भी 10 मिनट में। टाई होने पर हर टीम को सितोलिया फोड़ने के पांच-पांच मौके दिए जाएंगे।

क्रिकेट में 10 ओवर के मैच में 30 रन बनाते ही बल्लेबाज को रिटायर कर दिया जाएगा। यह बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर अंत में फिर उतर सकेगा, जबकि यदि टीम का कप्तान किसी को खराब परफॉर्मेंस पर पहले बाहर करता है तो वह आउट माना जाएगा। हर टीम में 5 बॉलर अनिवार्य होंगे और एक बॉलर अधिकतम 2 ओवर ही कर सकेगा। एक टप्पे पर आउट के नियम में गेंद हाथ में आने के बाद एक बार भी छूटनी नहीं चाहिए, वरना आउट नहीं माना जाएगा। मैच टेनिस बॉल से होंगे।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 11-12 जनवरी को आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा के अनुसार 11 जनवरी को बेडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता सुबह 8.30 बजे लवकुश स्टेडियम में होगी। 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे क्रिकेट, दोपहर 1.00 बजे वॉलीबॉल, 2 बजे महिलाओं की सितोलिया प्रतियोगिता तथा अपराह्न 4 बजे एथलेक्टिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। यह सभी प्रतियोगिताएं फतह स्कूल के सामने राजस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज आरसीए के मैदान पर होंगी।

कोषाध्यक्ष सुदर्शन लड्ढा ने बताया कि 12 जनवरी को शाम साढ़े पांच बजे पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह होगा। इसमें समाज सेवी गोपाल काबरा मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पीयूष देवपुरा, घनश्याम राठी, जगदीश चंद्र तोषनीवाल, डॉ. बीएल बाहेती, महावीर चांडक, डॉ. राजकुमार मंत्री होंगे।

उपाध्यक्ष दर्शन असावा व मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि युवा प्रेरक अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढ्ढा व दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी का भी सान्निध्य रहेगा।

संगठन मंत्री हितेश मूंदड़ा ने बताया कि इस समारोह में समाज की छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इनमें रामचंद्र भट्टड़, पृथ्वीराज मालीवाल, जानकीलाल मूंदड़ा, खूबीलाल तापड़िया, नारायण लाल असावा व डॉ. बीएल बाहेती शामिल हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img