मानेसर नगर निगम चुनाव: BJP उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत
हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम चुनाव में मानेसर नगर निगम चुनाव का नतीजा BJP के पक्ष में गया। मंगलवार को संपन्न इस चुनाव में प्रवीण यादव और रीमा चौहान को बड़ी जीत मिली।
प्रवीण यादव बने सीनियर डिप्टी मेयर
वार्ड-12 से पार्षद प्रवीण यादव को सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए निर्विरोध चुना गया। उनका समर्थन मंत्री राव नरबीर के गुट से मिला, जो इस चुनाव में प्रभावी रहा।
रीमा चौहान बनीं डिप्टी मेयर
वार्ड-2 से पार्षद रीमा चौहान को डिप्टी मेयर बनाया गया। दोनों ही BJP उम्मीदवारों को किसी प्रकार की चुनौती नहीं मिली।
मेयर और समर्थक रहे चुनाव से दूर
चौंकाने वाली बात यह रही कि मौजूदा मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर खुद चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुईं। उनके समर्थक 8 पार्षदों ने भी वोट नहीं डाले।
मानेसर नगर निगम का राजनीतिक परिदृश्य
गुरुग्राम जिले में दो नगर निगम होना प्रदेश में एक विशेष स्थिति है। मानेसर नगर निगम में 90,000 से अधिक मतदाता हैं और यह मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र है। 20 वार्डों वाले निगम में कांग्रेस ने किसी वार्ड से प्रत्याशी नहीं उतारे।