मध्य प्रदेश बारिश अलर्ट: 41 जिलों में रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। मध्य प्रदेश बारिश अलर्ट के तहत 41 जिलों में चेतावनी जारी की गई है।
डैम फुल, नदियों में उफान
रीवा, सतना, छतरपुर, चित्रकूट जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खजुराहो में 6.3 इंच और शहडोल के ब्योहारी में 10 इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में अगले दो दिन असर रहेगा।
इन जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान
ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, दमोह, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर समेत 19 जिलों में मध्य प्रदेश बारिश अलर्ट के तहत 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
बचाव और राहत कार्य तेज
चित्रकूट में मंदिर मार्ग तक जलभराव हो गया है। उमरिया और रीवा में डैम के गेट खोलने पड़े। नावों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
नदियों का रौद्र रूप
रामघाट और भरत घाट जलमग्न हो गए हैं। भोपाल, गुना, नर्मदापुरम और विदिशा में बारिश का दौर लगातार जारी है।