Sun, Jul 27, 2025
30.3 C
Gurgaon

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,वित्तमंत्री तथा प्रत्याशियों ने किया मतदान , अनेक जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी

रायपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है। कुल 173 नगरीय निकाय में मतदान जारी है। दुर्ग और सुकमा में 5 वार्डों में उपचुनाव हो रहा है।प्रदेश के अनेक हिस्सों से ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी की खबरें हैं ।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जगदलपुर में अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है। बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र में सपरिवार आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया।रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह, पत्नी के साथ फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।रायपुर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोरा भाटा स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया है । वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान से पहले हनुमान मंदिर में पूजा की।

रायपुर में कुछ जगह पर ईवीएम खराब की शिकायत आ रही है, जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं पाई है। सुंदर नगर के कॉन्वेंट स्कूल की मशीन खराब है।अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीडीह में ईवीएम मशीन हैंग पड़ी हुई है,मतदाता परेशान है।

धमतरी में ईवीएम मशीन खराब हो गया। जिसके कारण रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में मतदान रुका हुआ है। मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है।जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है।साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है। कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई।आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया है।

नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन खराब हो गई।तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुका हुआ है। बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। मौके पर अधिकारी और तकनीशियन पहुंचे हैं और ईवीएम मशीन को ठीक करने का प्रयास कर रहे है। जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान हैं । इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories