गुवाहाटी, 6 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने सोमवार को मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह पूर्वोत्तर राज्यों के विभागीय मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।
यहां पत्रकाराें से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पूर्वोत्तर को देश का हृदय बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद से यहां की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों में हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है।
उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन और पशुपालन जैसे उनके विभागों में भी चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आज यहां हाेने वाले सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री उत्पादन को और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।