भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण और जन समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से आज सभी जिलों में पोषण पखवाडे के सातवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आयोजित किया जा रहा पोषण पखवाडा की मुख्य थीम जीवन के प्रथम एक हजार दिवस में केंद्रित गतिविधियां, लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, समुदाय आधारित तथा पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान पोषण शपथ तथा नारे लेखन के माध्यम से भी जन समुदाय को जागरूक किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी के मुताबिक पोषण पखवाड़ा के दौरान साइकिल रैली, युवा रैली, पोषण रैली, वर्षा जल संचयन गतिविधियां, विभिन्न विभागों के अभिसरण से कुपोषण निगरानी संगोष्ठी, स्थानीय खाद्य विविधता एवं मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इनके अलावा बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम हेतु गतिविधियों का आयोजन, डायरिया प्रबंधन संबंधी गतिविधियां आदि का आयोजन भी परियोजना, सेक्टर तथा आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर किया जायेगा।