जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में होली के दौरान बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 13 मार्च से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि 15 मार्च को ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मार्च के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगा है। विशेष रूप से बाड़मेर और जालोर जैसे जिलों में लू (हीटवेव) का प्रभाव देखा जा रहा है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी यहां लू चली जिससे तापमान में वृद्धि हुई।
बुधवार को भी बाड़मेर और जालोर में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को लू से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि जालोर में यह 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। जोधपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, डूंगरपुर और पाली में भी तेज गर्मी दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण पश्चिम से आ रही गर्म हवाएं और राजस्थान-गुजरात के ऊपर बने एंटी-साइक्लोन को माना जा रहा है। इसी वजह से राजस्थान के पश्चिमी भागों में ऑरेंज अलर्ट और गुजरात के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर समेत माउंट आबू, बारां, धौलपुर, कोटा, पिलानी (झुंझुनूं), अलवर और अजमेर में भी तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 37.8, भीलवाड़ा में 37.9, कोटा में 38.6, उदयपुर में 37.9, चूरू में 36.4 और धौलपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।