Sat, Jan 18, 2025
16 C
Gurgaon

सुगौली के प्रदीप सर्राफ बने बेतिया सांसद के प्रतिनिधि

पूर्वी चंपारण, 7 जनवरी (हि.स.)।बेतिया लोकसभा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने पूर्वी चंपारण जिला क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि के रूप में रक्सौल जिला भाजपा महामंत्री प्रदीप सर्राफ को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सर्राफ को पूर्वी चंपारण के सासंद प्रतिनिधि बनाया जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है। उनके सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर सैकड़ों लोगो ने बधाई दी है।

डॉ जायसवाल ने कहा कि उनको लोकसभा में मुख्य सचेतक का दायित्व मिलने के कारण लोकसभा सत्र के दौरान बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है।साथ हीं संयुक्त संसदीय समिति में वक्फ बोर्ड तथा वन नेशन वन इलेक्शन के सदस्य के रूप में हफ्ते में तीन से चार दिन दिल्ली जाना पड़ता है।इसके अलावा भाजपा संगठन की ओर से मुझे हरियाणा,झारखंड,बंगाल और असम में सुनील बंसल के साथ सह चुनाव प्रभारी का दायित्व मिला है। उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद का भी चुनाव कराने की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है। भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के सभी आदेशों का ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करता हूं।जिस कारण लोकसभा क्षेत्र में होने वाली बहुत सारी बैठकों में मैं अनुपस्थिति हो जाता हूँ। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मेरी अनुपस्थिति में पूर्वी चंपारण के सभी बैठकों में प्रदीप सर्राफ और पश्चिम चंपारण की बैठकों में विभय रंजन चौबे सांसद प्रतिनिधि के रूप में मेरे कार्यों का निर्वहन करेंगे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img