शिलांग, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 जनवरी को मेघालय के री-भोई जिले के अंतर्गत उमियाम स्थित ‘भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद’ (आईसीएआर) के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति के साथ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे। इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल सीएच विजयशंकर और मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा उपस्थित रहेंगे।
इसकी जानकारी राज्य के मुख्य सचिव डोनाल्ड पी. वाह्लांग ने दी है। उन्होंने बताया है कि राष्ट्रपति मुर्मु उसी दिन किसान एक्सपो का उद्घाटन करेंगी। एक्सपो के दौरान राष्ट्रपति किसानों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ बातचीत करेंगी।
मुख्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति आईसीएआर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उमरोई हवाई अड्डे पर उतरेंगी। उमरोई के समारोह के बाद वह गुवाहाटी जाएंगी।