Fri, Apr 4, 2025
37 C
Gurgaon

दक्षिण बंगाल में बदलेगा मौसम, सप्ताहांत में हो सकती है झमाझम बारिश

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में लगातार जारी काफी गर्मी के बीच राहत की खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बुधवार से मौसम करवट ले सकता है और सप्ताहांत में दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

मार्च की शुरुआत से ही बंगाल में काफी गर्मी पड़ रही है। बीच में कुछ दिन हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उससे कोई खास राहत नहीं मिली। अब मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक एक अक्षमंडल बना हुआ है, जिसकी वजह से बंगाल में नमी बढ़ रही है। इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे राज्य में भारी मात्रा में जलवाष्प प्रवेश कर रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका असर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा, जहां इस हफ्ते गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बुधवार से पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है। इसके बाद शुक्रवार तक बारिश का दायरा बढ़ते हुए कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों को कवर कर सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है।

हालांकि, मंगलवार को गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, उत्तर बंगाल में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories