तीन दिवसीय राष्ट्रीय लेखनशाला का शुभारंभ
भोपाल, 19 अगस्त। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जेण्डर रिसोर्स सेंटर की SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करने के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय लेखनशाला आज से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो रही है।
उद्घाटन और मुख्य अतिथि
लेखनशाला का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे। इस अवसर पर राज्यमंत्री राधा सिंह भी उपस्थित रहेंगी।
प्रतिभागी और उद्देश्य
इस लेखनशाला में 20 राज्यों के आजीविका मिशन प्रबंधन इकाई के सदस्य भाग लेंगे। साथ ही संयुक्त सचिव, भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग स्मृति शरण भी मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षिका सिंह एवं मिशन की टीम भी इस आयोजन में शामिल होंगी।
लेखनशाला का मुख्य उद्देश्य जेण्डर रिसोर्स सेंटर के SOP तैयार करना और ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। प्रतिभागी विभिन्न राज्यों के अनुभव साझा करेंगे और SOP को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव देंगे।
ग्रामीण विकास और आजीविका पर ध्यान
यह पहल ग्रामीण विकास और आजीविका कार्यक्रमों को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। SOP तैयार होने से मिशन के कार्यों में मानकीकरण, दक्षता और समन्वय बढ़ेगा।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद SOP तैयार कर पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिससे ग्रामीण आजीविका मिशन की सफलता और प्रभावशीलता और बढ़ेगी।