जगदलपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष-सदस्य के आरक्षण एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन-आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने 9 जनवरी 2025 को स्थान कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष, में समय प्रातः 11 बजे से कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायतों के वार्डों के आरक्षण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच-पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आवंटन-आरक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने 8 जनवरी 2025 को संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से चक्रानुक्रम एवं लॉट के माध्यम से आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।